हाल ही में पाकिस्तान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की है. मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर पाकिस्तान ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
وزیراعظم عمران خان انسانیت اور اقلیتوں کو حقوق دینے پر یقین رکھتے ہیں، کرتار پور باڈر کے بعد پنج ٹیراتھ کو قومی ورثہ قرار دینا اس بات کا منہ بولتا ثبوت ہے جبکہ بھارت میں صرف مذہب کے نام پر اقلیتوں کا روز قتل کیا جاتا ہے اور یہی فرق عمران خان کو ایک عظیم لیڈر بناتا ہے۔#PMIK pic.twitter.com/4weVIRhB55
— PTI (@PTIofficial) January 5, 2019
भारत अल्पसंख्यकों को लेकर कही ये बात
पाकिस्तान ने भारत के अल्पसंख्यकों को लेकर कहा है कि उन्हें धर्म के नाम पर मार दिया जाता है. ट्वीट के कैप्शन में पीटीआई ने लिखा कि दो देश, दो नेता, दो दिन, दो खबर और नीचे दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की तस्वीर को लगाया गया है. जिसमें इमरान खान को काफी अच्छा बताया गया है. और लिखा है कि पाकिस्तान ने पेशावर के प्राचीन पंज तिरथ धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया और वहीं नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर लिखा गया है. कि भारत में गाय चोरी के शक में युवक की पीट-पीट (मॉब लिंचिंग) कर हत्या.
ये भी पढ़ें- सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं का बयान- हमें कोई भय नहीं
ट्वीट में इमरान को सेकुलर बताया
कुल मिलाकर कहा जाए तो इस ट्वीट में ये बताने की कोशिश की गई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कितने सेकुलर हैं और वो इंसानियत और अल्पसंख्यक अधिकारों में भरोसा रखते हैं वहीं हिंदुस्तानी अल्पसंख्यक धर्म के नाम पर मारे जाते हैं.
आपको बता दें कि अभी हाल में बिहार के अररिया जिले में 29 दिसंबर को मोहम्मद काबुल (55) नाम के एक शख्स को 300 लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर इसलिए मार डाला क्योंकि लोगों को उस शख्स पर गाय की चोरी का शक था वैसे ये भारत में पहली घटना नहीं है कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब लोगों की भीड़ ने किसी शख्स को पीट पीटकर मार डाला.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना में शामिल हुआ रॉकेट ए-100, सौ किमी. तक वार करने में सक्षम
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया अभी हाल ही में फिल्म अभिनेता नसरुददीन शाह ने एक बयान दिया जिसपर सभी जगह खूब हंगामा हुआ और अभिनेता नसरुददीन शाह को कॉफी ट्रोल भी किया गया था। दरअसल, नसरुददीन शाह ने कहा था कि देश में आलम यह है कि गाय की मौत को पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. साथ ही कहा कि देश में नफरत और जुल्म का बेखौफ नाच जारी है और अभिनेता नसरुददीन शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने भारत की फिर से चुटकी ली वहीं इमरान खान ने कहा, ‘हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे सुलूक किया जाता है.