पाकिस्तान की सहबाज शरीफ सरकार ने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में सत्ता काबिज तालिबान सरकार को चिट्ठी लिखकर आतंकी प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को अरेस्ट करने की बात कही गई है। अजहर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का फाउंडर है तथा संयुक्त राष्ट्र का घोषित आतंकवादी है।
बताया जा रहा है कि पाक ने यह कदम हिंदुस्तान और पश्चिमी मुल्कों के दबाव में उठाया है। गौरतलब है कि , आतंकी मसूद अजहर को दो अन्य आतंकवादियों के साथ साल 1999 के कंधार प्लेन हाइजैक मामले के यात्रियों की रिहाई के बदले में हिंदुस्तान ने रिहा किया था। पाकिस्तान समर्थित आतंकी काठमांडू-दिल्ली विमान को अपहरण करने के बाद अफगानिस्तान के कंधार लेकर गए थे।
आतंकी मसूद अजहर को सौंपने की मांग कर रहा है भारत
मसूद की गिरफ्तारी के लिए चिट्ठी लिखने की सूचना पाकिस्तानी मीडिया हाउस ने मंगलवार यानी आज एक रिपोर्ट के जरिए दी। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान सरकार से इस बारे में संपर्क स्थापित किया है। मसूद ने हिंदुस्तान द्वारा रिहा किए जाने के बाद जैश-ए-मोहम्मद (JeM) बना लिया था। जैश ने कश्मीर सहित हिंदुस्तान में कई आतंकी हमले किए, जिसमें कई भारतीयों नागरिकों की मृत्यु हुई है । उसके बाद से हिंदुस्तान मसूद की गिरफ्तारी व उसे सौंपने की मांग कर रहा है।