Thursday, April 3, 2025

इंतजार हुआ खत्म!, आ रहे हैं कालीन और गुड्डू भईया जल्द

 फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि उनकी फेवरेट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का ऐलान हो चुका है. दो सीजन के बाद फैंस इसके तीसरे सीजन के लिए निगाहें टिकाए बैठे थे. अब इसके तीसरे सीजन की पहली झलक सामने आ चुकी है.

जी हां, कालीन भैया का रोल अदा कर रहे पंकज त्रिपाठी दो सीजन की अपार सफलता के बाद तीसरे सीजन को लेकर आ रहे हैं. इनका ये सीजन मसालेदार है जो फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है.

मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मिर्जापुर की स्टारकास्ट नजर आई और सभी ने अपकमिंग सीजन को लेकर अपना एक्साइटमेंट दिखाया.

इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा सहित कई अन्य सितारे हैं. इस सीरीज को लेकर अभिनेता अली फजल ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और कहा-, ‘आखिरकार हम वापस आ गए हैं और सीरीज के तीसरे सीजन में दर्शकों के लिए और भी मसाला है. उन्होंने यह भी कहा कि तीसरा सीजन, पहले दो सीजन की तरह ही मजेदार होगा.’

वहीं प्राइम वीडियो ने इसका पहला लुक जारी किया है जिसमें आपको एक सिंघासन वाली कुर्सी दिख रही है. इस कुर्सी में आग लगी हुई है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए, गुड्डू और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं. क्या वे आग से गुजरेंगे या सत्ता की कुर्सी को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश करेंगे.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles