अटल बिहारी वाजपेयी पर बोले पंकज त्रिपाठी, कहा- ‘मैं उन पर किताब लिख सकता हूं..’

अटल बिहारी वाजपेयी पर बोले पंकज त्रिपाठी, कहा- ‘मैं उन पर किताब लिख सकता हूं..’

अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी के रोल की काफी सराहना हुई है. हर कोई उनके लुक और उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है. अब एक्टर ने अटल जी के बारे में खुलकर बात की है. उनका कहना है कि उन्होंने अटल जी के बारे में इतना कुछ पढ़ लिया है कि वह उन पर किताब भी लिख सकते हैं. दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने यह बात फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से की थी.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य रोल में दिखाई देने वाले है. अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने फिल्म में उनके जीवन के उन क्षणों को दिखाने की कोशिश की है, जो शायद लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं, जो आपको किसी भी सार्वजनिक मंच पर नहीं मिलेगा. मैंने उनके बारे में काफी कुछ पढ़ा है और अब मैं उन पर एक किताब लिख सकता हूं, जो कि इस फिल्म से काफी बड़ी होगी. मैंने उनके सभी साक्षात्कार देखे हैं, और अब मैं उनका व्यक्तित्व जान गया हूं.

अपने लुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हमें रोज 2 घंटे लगते थे. हमने इस फिल्म की शूटिंग मई और जून में की थी, उस वक्त भीषण गर्मी थी. उस दौरान उस लुक में शूट करना काफी मुश्किल होता था. ऐसे में हमने काफी ज्यादा मेहनत की है. आपको बता दें कि फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के निर्देशक रवि जाधव हैं.

Previous articleमोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, मामला दर्ज
Next articleबस 84 सेकेंड का है मुहूर्त, जिस दौरान होनी है भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा