पार्लियामेंट के बजट सत्र को लेकर आज ऑल पार्टी मीटिंग हुई। मीटिंग में 27 पॉलिटिकल पार्टियों के 37 नेता पहुंचे लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता मीटिंग से नदारद रहे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं सदन को अच्छे से चलाने के लिए विपक्ष का सहयोग चाहता हूं। हम सभी मसलों पर बातचीत के लिए तैयार हैं।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में आज 27 पार्टियों के 37 नेताओं ने हिस्सा लिया। मीटिंग से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नदारद होने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पत्र आया था कि वे जम्मू कश्मीर में हैं, इसलिए सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। कल उनके प्रतिनिधि मुझसे मिलेंगे और उनके मसलों पर चर्चा होगी। उन्होंने ये भी कहा कि महिला आरक्षण या अदानी पर जो भी प्रश्न विपक्ष उठाएगा। नियम कानून के तहत सरकार उस पर बातचीत कराने के लिए तैयार है।
Today's meeting went well. I seek the cooperation of the opposition to run the House well. We are ready to discuss all issues: Union Parliamentary Affairs minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/SVROiSnELo
— ANI (@ANI) January 30, 2023
सरकार द्वारा आज बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग में बहुजन समाज पार्टी ने चीनी घुसपैठ का मसला उठाया और संसद में चर्चा की मांग की। इस पर, सरकार ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि कुछ मुद्दों पर सदन के पटल पर चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि यह सुरक्षा से जुड़े है। वहीं, मीटिंग में RJD ने अडानी का मसला उठाया और TMC ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन का मुद्दा उठाया।