Parliament Budget Session: पार्लियामेंट के बजट सेसन का दूसरा फेज सोमवार यानी आज प्रारंभ होगा। यह 6 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र में कुल 27 मीटिंग्स होंगी। इससे पहले राज्यसभा के सभापति ने रविवार यानी 12 मार्च को नई दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी ।
गौरतलब है कि बजट सेसन का पहला फेज 31 जनवरी को प्रारंभ हुआ था। जिसमें कुल 10 मीटिंग्स हो चुकी हैं। फर्स्ट फेज के दौरान राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद ज्ञापन और केंद्रीय बजट पर बातचीत की गई थी। इस सत्र के दौरान सरकार का ध्यान ज्यादा से ज्यादा बिल पास कराने पर रहेगा। वहीं विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन व गिरफ्तारी सहित अन्य कई मुद्दों पर हंगामा कर सकता है।
वहीं, दूसरे चरण से पूर्व 10 बजे विपक्षी पार्टियों की मीटिंग कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में होंगी। जहां विपक्षी पार्टी सरकार को घेरने के लिए योजना बनाएंगी। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक संसद में कुल 35 बिल पेंडिंग हैं। इस सत्र में लोकसभा में 9 और राज्यसभा में 26 बिल पारित होेने हैं।