संसद के मानसून सत्र की आज की कार्यवाही भी हंगामेदार गुजर रही है। आज संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन कुछ ही देर बाद हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। 12 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा हुआ और सदन फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इधर में राज्यसभा में हंगामा करने को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि राज्यसभा में जब कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल जवाब कर रहे थे। तभी आप सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने आकर जोर जोर से बोल रहे थे। वहीं, जगदीप धनखड़ उन्हें सीट पर बैठने के लिए कह रहे थे।
मणिपुर के मुद्दे पर सदन की कार्यवाही में आज भी खूब हंगामा हुआ। इस कारण लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में जवाब की मांग की है। अपनी मांग के पक्ष में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद भवन के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन भी किया।
मणिपुर मामले को लेकर सरकार और विपक्षी दलों में रार मची है। विपक्षी दलों का गठबंधन इस बात पर अड़ा है कि जब तक मणिपुर में हुई हिंसा की चर्चा संसद में नहीं होती और खुद प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक सदन में और कोई काम नहीं होना चाहिए। दूसरी ओर सरकार ने साफ किया है कि वो चर्चा के लिए तैयार है। सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने पर सहमत है।
संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा जहां एक तरफ बीजेपी राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ़ में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर प्रदर्शन करने वाली है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA मणिपुर की मुद्दे पर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी कर सकते हैं। ऐसे में संसद भवन के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के भी आज खूब हलचल रहेगी।