संसद का विशेष सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरू हो गई है। इस विशेष सत्र में पीएम मोदी के साथ सभी सांसद मौजूद रहे। नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गणेश जी शुभ और सिद्दी के देवता हैं। संकल्प से सिद्धी की ओर नए विश्वास के साथ यात्रा को आरंभ करते हैं। चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को गर्व है। हम नए संकल्प से नए संसद भवन आए हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि हमें कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना है। इससे पहले पुराने संसद भवन से पदयात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचे।
#WATCH | In the Lok Sabha of the new Parliament building, Prime Minister Narendra Modi says, "Samvatsari is also celebrated today, this is a wonderful tradition. Today is the day when we say 'micchami dukkadam', this gives us the chance to apologise to someone we have hurt… pic.twitter.com/ssbHT1Hdzf
— ANI (@ANI) September 19, 2023
नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा कि हमें कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना है। आज क्षमा मांगने का दिन है, किसी का दिल दुखाया हो तो विनम्रता के साथ आप सभी सांसद सदस्यों और देशवासियो से माफी। समृद्ध भारत की प्रेरणा से आगे बढ़ना है। नए संकल्प के साथ नए भवन में आए हैं।
#WATCH | In the Lok Sabha of the new Parliament building, Prime Minister Narendra Modi says, "Abhi chunav toh door hai, aur jitna samay hamare paas bacha hai main pakka maanta hoon ki yahan jo vyavahaar hoga yeh nirdharit karega ki kaun yahan baithne ke liye vyavahaar karta hai… pic.twitter.com/v483Ap8cRU
— ANI (@ANI) September 19, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन नया है। सब व्यवस्थाएं नई हैं। सबकुछ नया है, लेकिन कल और आज को जोड़ते हुए बहुत बड़ी विरासत है जो नई नहीं है, पुरानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की गगनचुंबी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत के नेतृत्व में जी-20 का गरिमामय आयोजन, भारत के लिए यह गर्व का क्षण है।