पीएम मोदी ने नई संसद में क्यों मांगी माफी, जानिए पूरा मामला..

पीएम मोदी ने नई संसद में क्यों मांगी माफी, जानिए क्या कहा

संसद का विशेष सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में शुरू हो गई है। इस विशेष सत्र में पीएम मोदी के साथ सभी सांसद मौजूद रहे। नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गणेश जी शुभ और सिद्दी के देवता हैं। संकल्प से सिद्धी की ओर नए विश्वास के साथ यात्रा को आरंभ करते हैं। चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को गर्व है। हम नए संकल्प से नए संसद भवन आए हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि हमें कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना है। इससे पहले पुराने संसद भवन से पदयात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी सांसद नए संसद भवन पहुंचे।

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा कि हमें कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना है। आज क्षमा मांगने का दिन है, किसी का दिल दुखाया हो तो विनम्रता के साथ आप सभी सांसद सदस्यों और देशवासियो से माफी। समृद्ध भारत की प्रेरणा से आगे बढ़ना है। नए संकल्प के साथ नए भवन में आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन नया है। सब व्यवस्थाएं नई हैं। सबकुछ नया है, लेकिन कल और आज को जोड़ते हुए बहुत बड़ी विरासत है जो नई नहीं है, पुरानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की गगनचुंबी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है। भारत के नेतृत्व में जी-20 का गरिमामय आयोजन, भारत के लिए यह गर्व का क्षण है।

Previous articleI.N.D.I.A गठबंधन में आ सकती है BSP, प्रियंका गांधी और मायावती मिलीं
Next articleकश्मीर में एक और आतंकी हमला, CRPF जवानों पर आतंकी ने चलाईं गोलियां