लोकसभा में हंगामे को लेकर सांसदों पर एक्शन, 33 सांसद सस्पेंड

लोकसभा में हंगामे को लेकर सांसदों पर एक्शन, 33 सांसद सस्पेंड

लोकसभा में हंगामे को लेकर 33 सांसदों को सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड किए गए सांसदों में सांसद और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया.

जिसके कारण लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. पिछले हफ्ते 13 सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड किया गया था. लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक सहित विभिन्न दलों के कई सदस्यों को संसद के शेष सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है.

लोकसभा सांसदों को क्यों निलंबित किया गया इस पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि विपक्षी सांसद पिछले चार दिनों से लगातार लोकसभा में जनकल्याण से जुड़े विधायक को रोकने की कोशिश कर रहे थे, हंगामा कर रहे थे. इसीलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है. विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदाराना है.

वहीं लोकसभा से सदन की अवमानना के मामले में पिछले हफ्ते निलंबित किए गए 13 सदस्यों में से कुछ ने सोमवार को संसद भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया और संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की.

 

Previous articleसंसद की सुरक्षा में सेंधमारी के खुले कई राज, मास्टरमाइंड ललित ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Next articleनहीं रहे अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन