ED की रिमांड में जाते ही पार्थ चटर्जी की तबियत हुई खराब ,अस्पताल में भर्ती

कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शनिवार यानी बीते कल अरेस्ट किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को घबराहट की शिकायत के बाद शाम के समय अस्पताल में दाखिलकराया गया। एजेंसी के एक अफसर ने यह जानकारी दी।
पार्थ चटर्जी को कई स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हैं। शहर की एक कोर्ट द्वारा दो दिन की ED हिरासत में भेजे जाने के चंद घंटे बाद ही उन्हें सरकारी SSKM अस्पताल के ICU वार्ड  में दाखिल कराया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में उनकी तबियत  में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें ICU से बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में ले जाया गया है।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव की ICG समेत कई जांच की गईं। उन्होंने कहा, “इस समय उनकी हालत स्थिर है। कई टेस्ट किए गए हैं और चिकित्सकों के एक दल ने उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।”
प्रवर्तन निदेशालय के एक सूत्र ने कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज मंडल चटर्जी की देखभाल कर रहे डॉक्टरों की टीमका नेतृत्व कर रहे हैं। मंत्री के कमरे के बाहर पुलिसबल  को तैनात किया गया है।

अर्पिता अदालत में होंगी पेश 

प्रवर्तन निदेशालय अर्पिता को रविवार यानी आज  अदालत में पेश करेगा। इससे पूर्व देर शाम अर्पिता का भी जोका ISI अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles