इन 3 बैंकों के खाते में आए हजारों रुपये, यहां जानिए क्या है मामला

कैसा हो अगर आपके खाते में रातों-रात 25 हजार रुपए खुद-ब-खुद जमा हो जाएं तो लाजमी है कि थोड़ी हैरानी तो होगी. दरअसल, इस वक्त पश्चिम बंगाल में भी लोगों के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है क्योंकि तीन बैंकों के खाताधारकों के अकाउंट में अचानक 10-25 हजार रुपए जमा हुए हैं.

ये भी पढ़ें: क्या इन चुनौतियों से निपटकर दिल्ली में कांग्रेस की कायापलट कर पाएंगी शीला दीक्षित?

इस जगह जमा हुए पैसे

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले की केतुग्राम 2 नंबर पंचायत समिति के बेलून, टोलाबाड़ी, शिबलून, सेनपाड़ा,  नबग्राम ,अम्बालग्रामऔर गंगाटीकुरी समेत कई इलाकों में लोगों के खातों में पैसे जमा होने की खबर सामने आई है. यहां तक कि कुछ लोगों के खाते में दो-दो बार भी पैसे ट्रांसफर हुए हैं.

इन तीन बैंकों के खातों में जमा हुए पैसे

आपको बता दें कि यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के खातों में ये पैसे जमा किए गए हैं. जैसी ही लोगों के खातों में पैसे जमा हुए बैंकों के बाहर लंबी कतारे लग गई.पूरे इलाके में इस बाक को लेकर हड़कंप मच गया है. कुछ उपभोक्ता पासबुक को अपडेट करा रहे हैं तो कुछ जमा पैसों को निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर कौन है ये लड़का? जो मायावती के साथ रहता है हमेशा साये की तरह

बता दें कि किसी अनजान शख्स द्वारा NEFT के जरिए लोगों के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, इस घटना से बैंक भी पूरी तरह से भौंचक्के रह गए हैं क्योंकि ये पैसे कहां से आएं, किसने जमा किए. इसका जवाब बैंक भी देने में असमर्थ हैं.

कुछ लोगों का इस विषय में कहना है कि मोदी सरकार द्वारा ये रकम जमा कराई जा रही है.वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मोदी सरकार काले धन को बैंकों के खाते में जमा कर रही है. बहरहाल, इस मामले पर जांच जारी रही है. लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं, कुछ लोगो का पैसे मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा तो कुछ लोग बेहद अचंभित हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles