Thursday, April 3, 2025

Pathaan Trailer Leak: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का ट्रेलर हुआ लीक, देखें वीडियो

Pathaan Trailer Leak: शाहरुख खान और  दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से वेट कर रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के सॉन्ग को जारी किया था। फैंस से इसके सॉन्ग को खूब पसंद किया गया है। इन सब के बीच फिल्म का ट्रेलर आधिकारिक रिलीज होने से पहले ही लीक हो गया है। इस लीक ट्रेलर ने समर्थकों के अंदर फिल्म का क्रेज और बढ़ा दिया है। लीक ट्रेलर में फेमस अभिनेता शाहरुख खान मस्कुलर बॉडी में दुश्मनों के पसीने छुड़ाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, एक ट्विटर हैंडल से एक क्लिप को शेयर कर दावा किया गया है कि ये शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर (Pathaan Trailer) है। वायरल क्लिप में शाहरुख खान दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका लुक बेहद शानदार है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। समर्थक शाहरुख के एक्शन को खूब सराह रहे हैं और इस वीडियो को जमकर साझा कर रहे हैं।

सिद्धार्थ आनंद के डाइरेक्शन में बनी फिल्म पठान इसी महीने 25 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एक्टर खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। फैंस भी इस जोड़ी एक साथ देखने को बेताब हैं। गौरतलब है कि निर्माताओं की तरफ से अभी तक पठान का आधिकारिक ट्रेलर जारी नहीं किया गया है। देखना यह होगा कि फिल्म मेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles