Saturday, March 29, 2025

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ का हुआ खात्मा, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

शाहिद लतीफ 2016 में हुए पठानकोट हमले का मास्टरमइंड भी था और उसी ने भारतीय सैनिकों पर हुए हमले की साजिश रची थी। शाहिद NIA के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल था और जैश-ए-मुहम्मद का खूंखार आतंकी था। आज बुधवार, 11 अक्टूबर को शाहिद की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है।

शाहिद को आज पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी हत्या के पीछे के कारण और हत्यारों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सियालकोट में शाहिद को अज्ञात हमलावरों ने कई गोलियाँ मारी जिससे उसकी मौत हो गई।
आतंकी लतीफ़ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था। NIA के कहने पर ही इंटरपोल ने लतीफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रेड कॉर्नर नोटिस के अनुसार किसी भी आतंकी के खिलाफ दुनियाभर की खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया जाता है और उसके मिलते ही उसे गिरफ्तार करने का आदेश होता है।
आतंकी लतीफ भारत में जेल की हवा भी खा चुका था। लतीफ को 1994 में भारत में गिरफ्तार किया गया था। 16 साल जेल की हवा खाने के बाद लतीफ को छोड़ दिया गया था और पाकिस्तान भेज दिया गया था। पठानकोट हमले के अलावा इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाइजैक करने के मामले में भी लतीफ आरोपी था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles