बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को अब मिलेगी निशुल्क दवाइयां, व्यवस्था में भी हुए कई बड़े बदलाव

आईएमएस बीएचयू ने मरीजों की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों को अब निशुल्क दवाइयां मिलेगी। दरअसल, अब तक यहां ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरण ही निशुल्क मिलते थे। इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने वाला ट्रॉमा सेंटर यूपी का पहला चिकित्सकीय संस्थान बन गया है।

बता दें, ट्रॉमा सेंटर में 334 बेड हैं। जिनमें ओपीडी के अलावा ऑपरेशन भी होते हैं। अब भर्ती होने तक मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जाएगी। यह जानकारी ट्रॉमा सेंटर के परिसर में चिपकवा दी जाएगी। जिससे सभी लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर को बनाने का मूल कारण वाराणसी सहित पास के जिलों में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना था।
ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज सौरभ सिंह ने बताया कि सामान्य वार्ड में बेड की कमी को देखते हुए व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव है कि अगर किसी विभाग में 12 घंटे से अधिक समय से बेड खाली है और उसके मरीज नहीं हैं तो दूसरे विभाग के मरीज को खाली बेड पर भर्ती किया जाएगा। इससे मरीजों के बेड का संकट दूर होगा।
प्रो. सौरभ सिंह ने आगे बताया कि ओटी में लगने वाले उपकरण निशुल्क लगाए जा रहे हैं। अब भर्ती होने वाले मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। सभी जरूरी दवाइयां मंगवाई जा रही है। आने वाले दिनों में मरीजों के लिए और भी सुविधाएं शुरू कराई जाएंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles