Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना नेता संजय राउत को अदालत से मिली बड़ी राहत, PMLA कोर्ट ने दी बेल

शिवसेना नेता और राजसभा एमपी संजय राउत को बुधवार यानी आज बड़ी राहत मिली। संजय राउत को सांसद,विधायक की विशेष अदालत ने जमानत दे दी। न्यायालय ने संजय राउत के साथ प्रवीण राउत को भी बेल दी है। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने बेल आर्डर पर कुछ वक्त के लिए रोक लगाने की मांग की है ताकि प्रवर्तन निदेशालय  मुंबई की पीएमएलए कोर्ट के आर्डर के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील कर सके।

गौरतलब है कि 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल लैंड स्कैम केस में छह घंटे से ज्यादा के सवाल जवाब के बाद उन्हें 1 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरेस्ट किया था।

जांच एजेंसी ने कहा था कि राउत ने चार सौ बीसी करने में आरोपी का सहयोग कर रहे थे और एवज में 1.06 करोड़ रुपये उसकी पत्नी वर्षा राउत को भिन्न -भिन्न तरीकों से डायवर्ट किए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को गोरेगांव में पात्रा चॉल (एक पुरानी पंक्ति के मकान) के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और कथित सहयोगियों से जुड़ी वित्तीय संपत्ति लेनदेन में कथित वित्तीय गड़बड़ी के संबंध में अरेस्ट किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles