शिवसेना के दिग्गज नेता व सांसद संजय राउत मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में बुरी तरह घिरे नजर आ रहे हैं। लगभग 16 घंटे पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार यानी बीते कल उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है। इस बीच, राउत के विरुद्ध उनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर को धमकाने को लेकर भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है।
शिवसेना नेता के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस थाने में भादंवि की धारा 504, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया। आपको बता दें कि, स्वप्ना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें संजय राउत को कथित तौर पर उन्हें धमकी देते सुना गया था।
Mumbai | An FIR has been registered against Shiv Sena leader Sanjay Raut at Vakola police station under sections 504,506 and 509 of IPC for allegedly threatening Swapna Patkar (a witness in the Patra Chawl land case).
(file pic) pic.twitter.com/OtL1WkI7dm
— ANI (@ANI) July 31, 2022
स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाले में गवाह है। जांच एजेंसी ने इसी मामले में रविवार को संजय राउत को उनके निवास मैत्री पर रेड डालने के बाद कस्टडी में लिया था। इसके बाद राउत के भाई सुनील राउत ने दावा किया कि उनके भाई को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय आज राउत को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लेने की मांग कर सकता है। सुनील राउत ने यह भी दावा किया कि ED संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में हाजिर करेगी। बीजेपी उनसे डरती है, इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया।
Mumbai | Earlier visuals from the residence of Shiv Sena leader Sanjay Raut, when he was taken to the ED office after being detained by the officials, yesterday (31.07) pic.twitter.com/5dQVqBMJ0s
— ANI (@ANI) August 1, 2022