Patra Chawl Scam: स्वप्ना पाटकर की शिकायत के बाद अब संजय राउत पर धमकी का मामला भी दर्ज

 शिवसेना के दिग्गज नेता व सांसद संजय राउत मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में बुरी तरह घिरे नजर आ रहे हैं।  लगभग 16 घंटे पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार यानी बीते कल उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है। इस बीच, राउत के विरुद्ध उनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर को धमकाने को लेकर भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है।
शिवसेना नेता के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस थाने में भादंवि की धारा 504, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया। आपको बता दें कि, स्वप्ना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें संजय राउत को कथित तौर पर उन्हें धमकी देते सुना गया था।

स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाले में गवाह है। जांच एजेंसी ने इसी मामले में रविवार को संजय राउत को उनके निवास मैत्री पर रेड डालने के बाद कस्टडी में लिया था। इसके बाद राउत के भाई सुनील राउत ने दावा किया कि उनके भाई को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय आज राउत को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लेने की मांग कर सकता है। सुनील राउत ने यह भी दावा किया कि ED संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में हाजिर करेगी। बीजेपी उनसे डरती है, इसलिए उन्हें अरेस्ट किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles