मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में फसे शिवसेना सांसद संजय राउत की बेल एप्लीकेशन का ED ने विरोध किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता की याचिका का विरोध करते हुए स्पेशल कोर्ट में अपना बयान पेश किया है। मालूम हो कि स्कैम के आरोप में राउत बीती 31 जुलाई से प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में हैं। जांच एजेंसी की स्पेशल कोर्ट ने पांच सितंबर को शिवसेना सांसद की कस्टडी 19 सितंबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया था।
बीती 31 जुलाई को ईडी ने किया था गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खास सहयोगी 60 साल के संजय राउत को 31 जुलाई को अरेस्ट किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने सांसद के निवास पर तड़के छापेमारी की थी । लगभग आठ घंटे के सवाल जवाब के बाद उन्हें कस्टडी में लिया गया था, इसके पश्चात देर रात उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था।
Patra Chawl land scam case | ED files its reply on the bail application of Shiv Sena MP Sanjay Raut; opposes bail. Sanjay Raut had filed an application for bail in the Special PMLA Court in Mumbai, to which the ED filed its reply today. pic.twitter.com/gPwqsgXxSi
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पात्रा चॉल घोटाले से शिवसेना सासंद का क्या कनेक्शन
गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर रहे प्रवीण राउत, संजय राउत के खास सहयोग हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रवीण को फरवरी 2022 में अरेस्ट कर लिया था। आपको बता दें कि पात्रा चॉल स्कैम से प्रवीण ने 95 करोड़ रुपये अवैध कमाए और वह पैसा अपने करीबियों और दोस्तों को बांटा था। इसमें से 55 लाख रुपये की धनराशि शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के बैंक अकाउंट में आए थे। इस धनराशि से राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा था। जांच एजेंसी वर्षा राउत से सवाल जवाब कर चुकी है। वर्षा ने बताया था कि ये रकम उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत से उधार लिए थे। प्रवर्तन निदेशालय की जांच के बाद वर्षा ने पैसे माधुरी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।