शराबियों का जवाब नहीं.. हेलमेट-बॉटल रखकर घेर रहे जगह

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। सरकार ने थोड़ी सी छूट क्या दे दी.. ठेकों पर शराब की लूट मच गई है। शराब की बिक्री शुरू होने के बाद से रोज दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। घंटों लाइन में लगकर लोग शराब खरीद रहे हैं। गर्मी और कोरोना के डर से दूर लाइन में लगे लोगों को अपना नंबर पहले आने की ज्यादा फिक्र हो रही है। लोग शराब की दुकान खुलने के पहले ही वहां पहुंच जा रहे हैं और अपना नंबर लगा रहे हैं। नंबर लगाने के लिए लोग अलग-अलग तरकीब आजमा रहे हैं। हेलमेट-बोरी-बॉटल रखकर लोग जगह घेर रहे हैं ताकि वहां कोई दूसरा आकर खड़ा न हो जाए। लोगों पर छाई शराब की खुमारी की तस्वीरें सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

उंगलियों पर स्याही फिर शराब

लॉकडाउन में शराब बिक्री को मिली छूट के बाद दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। शराब खरीदने वालों की उंगली पर स्याही लगाई जा रही है। खरीदारों का नाम-पता लिखकर उन्हें शराब दी जा रही है। शराब खरीदने वालों की उंगली पर स्याही लगाने का मामला मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में सामने आया है। इस कदम पर प्रशासन ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में आगे जरूरत पड़े तो लोगों की पहचान आसानी से हो सके। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस से जंग जीती जा सके इसलिए लोगों का नाम-पता नोट करने के अलावा उनकी उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है।

पंजाब में शराब की होम डिलीवरी

पंजाब आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य में शराब के ठेके खोले जाने के संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया, जिसके बाद राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया शराब के ठेके केवल उतने ही वक्त के लिए खुलेंगे, जितने वक्त के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा रही है। यह वक्त सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक है। आदेश में कहा गया है कि सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त शराब घर तक पहुंचाने के समय के बारे में उपायुक्तों से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेंगे। आदेश में कहा गया है कि पंजाब आबकारी अधिनियम,1914 एवं आबकारी नियम में हालांकि शराब घर तक पहुंचाने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles