नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज की कीमत

पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से आम आदमी काफी परेशान है क्योंकि उसे अब पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं कीमतों में तेजी शुक्रवार को भी जारी रही. पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे जारी कीमतों के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया, तो वहीं डीजल की कीमत 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई.

क्या है दिल्ली में आज के दाम

पेट्रोल-डीजल के दामों में नए साल में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिकक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.55 रुपये प्रति लीटर है क्योंकि यहां पेट्रोल के दाम 8 पैसे बढ़े हैं. वहीं एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आज आपको 64.97 रुपये खर्च करने होंगे. डीजल में 19 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें: ISIS ने जारी किया ऑडियो टेप, कुंभ में केमिकल अटैक का अलर्ट

मुंबई में भी बढ़ी कीमतें

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. यहां जहा एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.18 पैसे हो गई है, तो वहीं डीजल की कीमत 68.02 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल में 7 पैसे और एक लीडर डीजल में 20 पैसे का इजाफा हुआ है.

Previous articleISIS ने जारी किया ऑडियो टेप, कुंभ में केमिकल अटैक का अलर्ट
Next articleवाइब्रेंट गुजरात समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, ये है खासियत