क्रूड ऑयल का दाम घटा लेकिन भारत में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट

क्रूड ऑयल का दाम घटा लेकिन भारत में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट,

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच जब ये हफ्ता शुरू हुआ तो कच्चे तेल की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला। लेकिन हफ्ते के अंत में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी गई। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल आज 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 88.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0.24 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 92.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान जब कच्चे तेल की कीमत कम हुई है यूपी, राजस्थान, तमिलनाडु समते कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शनिवार को नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने रहें। वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई। यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है। नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।

कैसे चेक करें शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के नए दाम

अगर आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते है लेकिन पेट्रोल पंप पर नहीं जाना चाहते तो इसके लिए आप SMS का प्रयोग कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Previous articleबीजेपी एमपी ने महुआ मोइत्रा पर लगाया नया आरोप, कहा- ‘जब वह भारत में थीं, तो उनकी लोकसभा आईडी दुबई से कैसे लॉगिन हुई’
Next articleराम जन्मभूमि पर बन रहा दुनिया का सबसे सुंदर मंदिर, सोने का होगा भगवान का सिंहासन