PFI: महाराष्ट्र के पनवेल से एसटीएफ ने बैन पीएफआई के 4 कार्यकर्ताओं को किया अरेस्ट

PFI: महाराष्ट्र के पनवेल से एसटीएफ बैन पीएफआई के 4 कार्यकर्ताओं को किया अरेस्ट

महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मुंबई के निकट रायगढ़ जनपद के पनवेल से बैन आर्गनाइजेशन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के चार एजेंट को अरेस्ट किया है। प्रतिबंध के बाद भी ये सभी आर्गनाइजेशन की गतिविधियां संचालित कर रहे थे। 

ATS के मुताबिक दबोचे गए लोगों में बैन आर्गनाइजेशन का पनवेल सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। ये पनवेल में मीटिंग कर रहे थे। उन्हें आज तड़के लगभग 4 बजे अरेस्ट किया गया। पनवेल मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जांच के पश्चात चारों को UAPA धारा 10 के तहत मुंबई में ATS की कालाचौकी यूनिट में दर्ज केस  में गिरफ्तार किया गया। एटीएस केस की आगे इंक्वायरी कर रही है।

गृह मंत्रालय ने बीते माह PFI और उसके कई सहयोगियों संगठनों पर आईएसआईएस (ISIS) जैसे ग्लोबल आतंकी समूहों से संपर्क होने का आरोप लगाते हुए पांच वर्ष के लिए बैन लगा दिया है। बीते महीने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से कथित रूप से संबंधित 250 से अधिक लोगों को कई प्रदेशों में रेड डालकर कर अरेस्ट किया गया था। 

Previous articleउत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पेपर लीक केस की CBI जांच संबंधी याचिका को किया रद्द
Next articleS Jaishankar: एस जयशंकर ने बोत्सवाना के फॉरेन मिनिस्टर से की मुलाकात, डिफेंस,ट्रेड समेत कई अहम मुद्दों पर हुई बातचीत