फोटोग्राफर ने महिलाओं संग होने बर्बरता पर दिया ऐसा संदेश, फोटोशूट देख हैरान हुए लोग

Trending News: मार्च को पूरी दुनिया की महिलाएं महिला दिवस (Women’s Day) मना रहीं थी. लोग महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दे रहे थे, लेकिन एक फोटोग्राफर ने अपने फोटोशूट की वजह से इंटरनेट पर सुर्खिया बटोर रहा है.
महिलाओं संग होने वाली बर्बरता के विरुद्ध कड़ा संदेश देने के लिए फोटोग्राफर ने अनोखे एंगल से फोटोशूट किया और लोगों को मैसेज देने का प्रयास किया. केरल के रहने वाले यंग फोटोग्राफर विष्णु संतोष (Vishnu Santosh) ने यह फोटोशूट बहुत पहले किया था, लेकिन उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर एक बार फिर से लोगों के सामने समाज के एक भाग का आइना दिखाने का प्रयास किया है, जहां महिलाओं संग उत्पीड़न होता है.

 विष्णु संतोष के अनुसार, यह फोटोशूट मुख्य रूप से ‘दिल्ली डेटिंग ऐप- मर्डर’ के आधार पर किया गया था, जिसमें एक युवती की उसके बॉयफ्रेंड  ने निर्मम हत्या कर दी थी.

 वहीं से ही यह कॉन्सेप्ट आया और फिर इस विषय पर शूट किया गया. उन्होंने शूट के बारे और बताते हुए कहा, “यह फोटोशूट यौन आधार पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और क्रूर कृत्यों को लेकर किया गया था. यह शूट बस समाज को एक संदेश देने के लिए है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles