Indian And Saudi Arabia Trade: भारत और सऊदी अरब ने रुपये-रियाल ट्रेड को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता और प्रदेश में UPI, RuPay कार्ड की शुरुआत पर बातचीत की है. यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने सोमवार को साझा की. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल की 18-19 सितंबर की रियाद दौरे के दौरान इन मसलों पर बातचीत की गई थी. उन्होंने भारत-सऊदी अरब स्टेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मिनिस्टर लेवल मीटिंग में हिस्सा लिया.
पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल-सऊद ने काउंसिल की इकोनॉमी और इन्वेस्टमेंट पर कमेटी की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की. मंत्रालय ने बताया, “व्यापार और वाणिज्य का विविधीकरण और विस्तार, व्यापार बाधाओं को दूर करना… सऊदी अरब में भारतीय फार्मा उत्पादों के स्वचालित पंजीकरण और विपणन प्राधिकरण, रुपये-रियाल व्यापार को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता, सऊदी अरब में यूपीआई और रुपे कार्ड की शुरूआत, चर्चा के प्रमुख बिंदु थे.”
Strengthening India-Saudi ties🇮🇳🤝🇸🇦
Had a fruitful meeting with H.E. @malkassabi, Minister of Commerce, KSA.
Discussed ways to attract greater investment & further diversify bilateral trade to boost economic ties between India & Saudi Arabia. pic.twitter.com/7sxX3vi0jm
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 18, 2022
पियूष गोयल ने प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल सऊद के साथ अनेक मसलों पर भी प्रकाश डाला. गोयल ने ट्वीट कर कहा कि, “चर्चा की कि जलवायु परिवर्तन संवेदनशीलता के साथ ऊर्जा सुरक्षा कैसे आर्थिक विकास और समृद्धि प्रदान कर सकती है.”
Met HRH Prince Abdulaziz bin Salman Al Saud, Minister of Energy, Saudi Arabia.
Discussed how energy security with climate change sensitivity can deliver economic growth & prosperity.
Deliberated on stronger partnership in renewable energy between our two countries. 🇮🇳🤝🇸🇦 pic.twitter.com/E7W85uZKuf
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 19, 2022