पियूष गोयल भारत-सऊदी स्टेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मीटिंग में हुए शामिल,सहयोग के लिए 40 से ज्यादा अवसरों की पहचान की

पियूष गोयल ने भारत-सऊदी स्टेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मीटिंग में हुए शामिल,सहयोग के लिए 40 से ज्यादा अवसरों की पहचान की

Indian And Saudi Arabia Trade: भारत और सऊदी अरब ने रुपये-रियाल ट्रेड को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता और प्रदेश में UPI, RuPay कार्ड की शुरुआत पर बातचीत की है. यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने सोमवार को साझा की. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल की 18-19 सितंबर की रियाद दौरे के दौरान इन मसलों पर बातचीत की गई थी. उन्होंने भारत-सऊदी अरब स्टेटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की मिनिस्टर लेवल मीटिंग में हिस्सा लिया.

पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल-सऊद ने काउंसिल की इकोनॉमी और इन्वेस्टमेंट पर कमेटी की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की. मंत्रालय ने बताया, “व्यापार और वाणिज्य का विविधीकरण और विस्तार, व्यापार बाधाओं को दूर करना… सऊदी अरब में भारतीय फार्मा उत्पादों के स्वचालित पंजीकरण और विपणन प्राधिकरण, रुपये-रियाल व्यापार को संस्थागत बनाने की व्यवहार्यता, सऊदी अरब में यूपीआई और रुपे कार्ड की शुरूआत, चर्चा के प्रमुख बिंदु थे.”

पियूष गोयल ने प्रिंस अब्दुलअज़ीज़ बिन सलमान अल सऊद के साथ अनेक मसलों  पर भी प्रकाश डाला. गोयल ने ट्वीट कर कहा कि, “चर्चा की कि जलवायु परिवर्तन संवेदनशीलता के साथ ऊर्जा सुरक्षा कैसे आर्थिक विकास और समृद्धि प्रदान कर सकती है.”

Previous articleकपिल शर्मा स्टारर ‘zwigato’ का अंतरराष्ट्रीय ट्रेलर जारी , फ़ूड डिलीवरी बॉय के रोल में दिखे एक्टर
Next articleशशि थरूर को बड़ा झटका, केरल कांग्रेस प्रदेश ईकाई का संदेश- नेहरू समर्थित कैंडिडेट को ही मिलेगा सपोर्ट