सीएम नीतीश को पीके की चुनौती,भाजपा से मतलब नहीं तो राज्यसभा उपसभापति का पद छोड़ दें

PK Remarks On Nitish Kumar: बिहार के सीएम पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सहयोग लेने का आरोप लगाने के पश्चात प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसा है. पीके ने कहा है कि अगर भाजपा से संबंध  नहीं तो फिर उनके सांसद राज्यसभा उपसभापति पद क्यों नहीं त्याग  देते? गौरतलब है कि सीएम नीतीश से अलग होने के पश्चात पीके बिहार में अपने लिए सियासी जमीन खोज रहे हैं और लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच पीके ने सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड JDU के राज्यसभा उपसभापति होने पर प्रश्न खड़े किए हैं.

पीके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार जी अगर आपका बीजेपी, NDA से कोई मतलब नहीं है तो अपने सांसद को राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ने के लिए कहें. उन्होंने आगे यह भी सुझाव दिया कि आपके पास हर वक्त दोनों तरीके नहीं हो सकते.

आपको मालूम हो कि इससे पूर्व  भी पीके ने दावा करते हुए कहा था कि सीएम नीतीश  एक बार फिर पलटी मार सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने के लिए उन्होंने अपने एक खास नेता को इस काम के लिए रिजर्व रखा है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बिल पारित  कराने के लिए अपने दल का व्यक्ति लगाए हुए हैं और बिहार में एलायंस बनाकर बिहार के लोगों को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles