Player of the month: हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिजवान ने जीता सितंबर के ICC सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब

Player of the month: हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिजवान ने जीता सितंबर के ICC सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब

सितंबर माह में अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले पाकिस्तानी बैट्समैन मोहम्मद रिजवान और इंडियन वोमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनक्रीत कौर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम किया है. मेंस की कैटिगरी में रिजवान ने इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला के वर्ग में हरमनप्रीत कौर के साथ इंडिया की ओपनिंग बैट्समैन स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कैप्टन निगार सुल्ताना भी दौड़ में थीं.

हरमनप्रीत को इंग्लैंड में एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए यह सम्मान दिया गया. उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि , ‘अवॉर्ड  के लिए नॉमिनेट होना ही बड़ी बात है और इसे जीतना शानदार अहसास है. स्मृति और निगार के साथ नॉमिनेट होने के बाद विनर बनकर अच्छा लग रहा है

ICC टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बैट्समैन मोहम्मद रिजवान ने सितंबर में भी जबरजस्त फॉर्म दिखाई. सितंबर में उन्होंने इस फॉर्मेट में टोटल 10 इनिंग्स खेलीं, जिसमें 7 बार उन्होंने 50 या इससे अधिक स्कोर किए . रिजवान ने एशिया कप में तीन अर्धशतक जड़ा, पाकिस्तान की टीम ने उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर फाइनल में पहुंची थी, हालांकि पाकिस्तान यह कप जीत नहीं पाया.

Previous articleभोजपुरी स्टार खेसारीलाल के पहले भोजपुरी-बांग्ला सॉन्ग ने यूट्यूब पर लगाई आग, करोड़ों व्यूज के साथ हो रहा ट्रेंड
Next articleSSC Scam: TMC MLA माणिक भट्टाचार्य अरेस्ट ,प्रवर्तन निदेशालय ने लंबे सवाल – जवाब के बाद लिया एक्शन