पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ अपमानजनकः शत्रुघ्न सिन्हा

बीजेपी के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की मोदी सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आलोचना करते हुए कहा, कि अंतरिम बजट में की गई घोषणा किसानों के लिए अपमानजनक है. मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2019-2020 में घोषणा की है कि दो हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि रखने वाले 12 करोड़ किसानों को प्रत्येक साल छह हजार रुपये की राशि उनके खाते में इस साल से दी जाएगी.

बीजेपी नेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उस बयान से सहमत हैं कि यह लेखानुदान नहीं था बल्कि वोटों का लेखा-जोखा था. सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा, बजट का उस 60 फीसदी जनता से कोई लेना-देना नहीं था. जिनकी उम्र 35 साल से कम है और जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटना में रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने उद्योगपतियों का करोड़ो रुपये कर्ज माफ किया लेकिन प्रधानमंत्री ने किसानों का एक रुपये का कर्ज भी माफ नहीं किया और किसान को दिन के 17 रुपये देते हो. यह अपमान नहीं है तो क्या है?

Previous articleपेन ड्राइव और लाल रंग की डायरी में क्या है जिसे सीएम छिपा रही हैं?
Next articleभाजपा विधायक ने ममता को बताया सुरसा, योगी को हनुमान