यूपी के प्रयागराज जनपद में 5 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आने की उम्मीद हैं. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज आगमन के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां चल रही हैं. यहां पर 1500 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन है
. फिलहाल प्रशासन ने CM के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और परेड ग्राउंड पर 3 हेलीपैड बनाये जा रहे हैं.जानकारी के अनुसार प्रयागराज में होने वाले इस आयोजन में राज्य के 75 जनपदों से ढाई लाख महिलाएं भी आएंगी और ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत हैं
. इनमें वे महिलाएं भी हैं, जिन्हें पहले सार्वजनिक शौचालयों की कुंजी सौपी गई थीं या फिर जिन्होंने बैंक मित्र के तौर पर शानदार कार्य किया है. पीएम मोदी इन महिलाओं का सम्मान करेंगे और ये आयोजन नारी शक्ति सम्मान के तहत किया जाएगा.
श्री मोदी के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड में अलग-अलग हिस्सों में स्थान निर्धारित किया गया है. पार्किंग काली सड़क से लोक निर्माण विभाग का भाग पार्किंग का होगा. जबकि यह आयोजन परेड ग्राउंड के एक बड़े भू -भाग में यानी लाल रोड और त्रिवेणी मार्ग के मध्य में होगा.