PM Kisan Sammelan: पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का आगाज करेंगे। इस दौरान दीपावली के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) अन्नदाताओं को बड़ा उपहार देंगे। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, इस दो दिन चलने वाले प्रोग्राम में किसानों के अतिरिक्त शोधकर्ता, एग्रीकल्चर स्टार्टअप से संबंधित लोग और प्रोफेसरों हिस्सा लेंगे।
एक करोड़ से अधिक अन्नदाता सम्मेलन में डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे
इस कॉन्फ्रेंस में पुरे भारत से एक करोड़ से अधिक किसानों के डिजिटल माध्यम से जुड़ने की उम्मीद है। समागम 2022 के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सम्पूर्ण भारत के लगभग 12 करोड़ अन्नदाताओं के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त जारी करेंगे। यानी 16 हजार करोड़ रुपए के पीएम-किसान कोष को जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आयोजन के दौरान उर्वरकों पर ध्यान देने वाली ‘इंडियन एज’ नामक एक ई-पत्रिका का भी श्रीगणेश किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत कुल 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का शुभारंभ करेंगे। भारत में 3.3 लाख से ज्यादा खुदरा उर्वरक दुकानों को चरणबद्ध तरीके से PMKSK में परिवर्तित की योजना है। PMKSK किसानों की अनेक प्रकार की अवशक्ताओं को पूर्ण करेगा और उर्वरक, बीज, उपकरण जैसे कृषि से संबंधित चीजों की जानकारी देगा। साथ ही PMKSK सेंटर से विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी और ब्लॉक, जिला स्तर पर खुलेंगे।