अभिजीत बनर्जी से मिले पीएम, मोदी ने कहा – देश को इनपर गर्व है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से मुलाकात किए। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्‍होंने अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मुलाकात काफी अच्‍छी रही। इस दौरान अभिजीत बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था, रोजगार, जीडीपी जैसे मुद्दों पर बात की।

मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ अच्छी मुलाकात हुई। मानव सशक्तिकरण के प्रति अभिजीत बनर्जी का नजरिया स्प्ष्टप है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्यक के लिए शुभकामनाएं।’

आपको बतादें कि,नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी की मां निर्मला देवी नही चाहती थीं की बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात करें। इस बात को लेकर बेटे को सतर्क करना चाहती थीं। अभिजीत ने मोदी सरकार की अर्थनीति की आलोचना की थी और कहा था कि घट रहे डिमांड से चिंताजनक हालात है, डेटा भी संदिग्‍ध है। दरअसल निर्मला देवी चाहती थीं कि अभिजीत प्रधानमंत्री से सोच-समझकर बात करें।

पीएम से मुलाकात के बाद नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री ने भारत के बारे में सोचने के अपने तरीके के बारे में बहुत सारी बातें कीं जो काफी अनोखी थीं। उन्होंने उस तरीके के बारे में बात की जिसमें वे शासन को विशेष रूप से देखते हैं और कभी-कभी जमीन पर लोगों का अविश्वास शासन को बेरंग कर देता है। यह शासन प्रक्रिया पर कुलीन नियंत्रण की संरचना बनाता है। सरकार किस तरह से नौकरशाही में सुधार लाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए लोगों के विचारों को ध्यान में रखा जाएगा।’

वर्ष 2019 में अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में भारतीय अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। यह सम्‍मान उन्‍हें संयुक्‍त रूप से फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles