mann ki baat today: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 95 वें एपिसोड को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, यह प्रोग्राम मेरे लिए 130 करोड़ भारतवासियों से जुड़ने के एकमात्र जरिया है। प्रत्येक एपिसोड से पूर्व, गांव- शहरों से भेजे गये ढेर सारे पत्रों को पढ़ना, बच्चों से लेकर वृद्धों के वॉइस मैसेज को सुनना, यह मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव की तरह है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जी-20 की विश्व की आबादी में दो- तिहाई, ग्लोबल ट्रेड में तीन- चौथाई और विश्व की जीडीपी में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आप कल्पना कर सकते हैं कि हिंदुस्तान आज से तीन दिन बाद यानी 1 दिसंबर से इतने बड़े संगठन की, इतने सामर्थ्यवान ग्रुप का नेतृत्व करने जा रहा है। जी-20 का नेतृत्व,हमारे लिए एक बड़ा अवसर बनकर आया है. हमें इस अवसर का पूरा इस्तेमाल करते हुए विश्व कल्याण पर जोर देना चाहिए।
Hariprasad ji has sent me this G-20 logo woven with his own hands. He has also sent me a letter along with this hand-woven G-20 logo. In this he has written that it is a matter of great pride for India to host the G-20 summit next year: PM @narendramodi #MannKiBaat pic.twitter.com/sTOt96yon6
— DD News (@DDNewslive) November 27, 2022
मोदी ने आगे कहा कि, भारतीय स्पेस स्टार्ट-अप के विक्रम-एस रॉकेट ने जैसे ही ऐतिहासिक उड़ान भरी, प्रत्येक देशवासी का सिर गर्व से ऊपर उठ गया। यह हिंदुस्तान में अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक नए युग के उदय का प्रतीक है. यह भारत में आत्मविश्वास से भरे एक नए युग की शुरुआत है.
आप सोचकर देखिए, जो नौनिहाल कभी हाथ से कागज का हवाई जहाज बनाकर उड़ाया करते थे, उन्हे अब देश में एरोप्लेन बनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
On 18th of November, the whole country witnessed new history being made in the space sector. On this day, India sent its first rocket into space, which was designed and prepared by the private sector of India. The name of this rocket is–'Vikram-S': PM @narendramodi#mannkibaat pic.twitter.com/TMnU5klwMr
— DD News (@DDNewslive) November 27, 2022