पीएम मोदी मीडिया से हुए मुखातिब, बोले – अमृत काल में भारत आगे बढ़ रहा है, ग्लोबल मंच पर देश की हिस्सेदारी में वृद्धि

first day of winter session of parliament:संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से बातचीत की। मोदी ने इस दौरान कहा शीतकालीन सत्र का पहला दिन है। यह अहम है क्योंकि हम 15 अगस्त से पूर्व एक दूसरे से  मिले थे। 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हुए और हम आजादी का अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। हम ऐसे वक्त में मिल रहे हैं जब देश को जी 20 का नेतृत्व करने का मौका मिला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, यह G20 सम्मेलन मात्र एक कूटनीतिक आयोजन नहीं है, यह विश्व पटल पर हिंदुस्तान की ताकत को दर्शाने का विशेष अवसर है। इतना बड़ा देश, लोकतंत्र की जननी, इतनी विविधता, इतनी क्षमता- यह विश्व के लिए हिंदुस्तान को जानने का और भारत के लिए विश्व को अपनी क्षमता दिखाने का मौका है। जिस प्रकार से भारत ने ग्लोबल कम्युनिटी में अपना स्थान बनाया है, जिस तरह से हिंदुस्तान से उम्मीदें बढ़ी हैं और जिस तरह से भारत ग्लोबल मंच पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है, ऐसे वक्त में भारत को G20 की अध्यक्षता मिलना बहुत बड़ी बात है।

प्रधानमंत्री ने कहा इस सत्र में भारत को विकास की नई बुलंदियों पर ले जाने और वर्तमान ग्लोबल स्थिति के बीच देश को आगे ले जाने के नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए अहम  फैसले लेने की कोशिश की जाएगी। मुझे भरोसा है कि सभी दल चर्चाओं को महत्व देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles