मेरठ में मोदी बोले- चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता, बारी-बारी से सबका हिसाब होगा

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के 18 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार चुनावी रैलियों को संबोधित करने मेरठ पहुंचे.मोदी राज्य के पहले चरण में आठों लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की. बता दें कि 2014 चुनाव में बीजेपी ने राज्य की आठों सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस दौरान मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस विजय संकल्प रैली में पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का जनसैलाब बता रहा है कि अगली बार भी देश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, मैं सभी साथियों का आभार व्यक्त करता हूं.

मेरठ से फूंका गया था स्वतंत्रता आंदोलन का बिगुल

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि मेरठ से चुनाव प्रचार शुरू करने का एक मकसद है. 1857 में यहीं से स्वतंत्रता आंदोलन का बिगुल फूंका गया था. उन्होंने कहा कि इसी गौरवशाली परंपरा को निभाने वाले सुकमा के नक्सली हमले में शहीद शोभित शर्मा और पुलवामा हमले में शहीद अजय कुमार जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को भी मैं नमन करता हूं. उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. मोदी ने कहा, चौधरी साब देश के उन सपूतों में से हैं जिन्होंने देश की राजनीति को खेत-खलिहान और किसानों पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया.

चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता

पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा, सबका होगा और बारी-बारी से होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम देश के सामने नडीए सरकार के 5 साल के काम को तो रखेंगे साथ में यह भी पूछेंगे कि जब आप सरकार में थे तो नाकाम क्यों हो गए? क्यों देश का भरोसा तोड़ा? उन्होंने ​कहा कि आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, तो दूसरी तरफ न नीति है, न विचार हैं और न ही कहीं नीयत नजर आती है. एक तरफ फैसले लेने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ दशकों तक फैसलें को टालने वाला इतिहास है. उन्होंने का कि एक तरफ नए भारत की सरकार है तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है.

पहली बार दिखी निर्णायक सरकार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस देश में नारे लगाने वाली बहुत सी सरकारे देखीं हैं लेकिन पहली बारे ऐसी निर्णायक सरकार देखी जो अपने संकल्पों को सिद्ध करना बखूबी जानती है. चाहें जमीन हो या आसमान या फिर अंतरिक्ष. आपके सामने इस चौकीदार ने ही सर्जिकल स्ट्राइक का सामर्थ्य दिखाया है. उन्होंने ​कहा कि “जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो बुद्धिमान लोग भाषण करते थे कि देश में बैंक नहीं हैं गांव का आदमी क्या करेगा? आज वही कह रहे हैं कि जो लोग 70 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा पाए वो कहते हैं कि हम आपके बैंक खातों में पैसा डालेंगे। जो खाता नहीं खुलवा सकता वो खाते में पैसा डाल सकता है क्या?”

आज भारत शीर्ष तीन देशों में पहुंच गया

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. पीएम ने जो काम किया है और जो भी निर्णय लिया है उसके कारण ही आज भारत शीर्ष तीन देशों में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में पश्चिमी समेत पूरे प्रदेश को बिजली नहीं मिलती थी, अब निर्बाध बिजली है. यहां अपराधियों का बोलबाला था और अवैध बूचडख़ानों की भरमार थी. लेकिन अब सारा अवैध काम और सारी गुंडागर्दी खत्म हो चुकी है. सीएम योगी ने कहा कि बीते 56 महीनों में पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है. मोदी हैं तो मुमकिन है. इस दौरान उन्होंने मोदी हैं तो मुमकिन है को छह बार दोहराया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles