PM मोदी और सऊदी प्रिंस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. बैठक के बाद पीएम मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे संबंधों में और भी प्रगाढ़ता आई है. मोदी ने कहा, सऊदी अरब भारत के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है. यह हमारे विस्तृत पड़ोस में है और एक करीबी दोस्त है. साथ ही भारत की ऊर्जा सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्रोत भी है.

वहीं कॉन्फ्रेंस में सऊदी प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम भारत के साथ हैं. हम खुफिया जानकारी बांटने समेत हर कदम पर भारत का सहयोग करेंगे.

जानिए समझौते से जुड़ी 10 बड़ी बातें-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत के बाद पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इसके बाद दोनों देशों के प्रमुखों के साथ एक साझा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाते हुए सऊदी प्रिंस से बातचीत के बाद कहा कि हम इस बात पर सहमत हैं कि इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत ​हैं कि आतंकवाद को किसी भी तरह के समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद का आधारभूत ढांचा नष्ट करना, इसे मिलने वाला समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऊर्जा संबंधों को सामरिक गठजोड़ में बदलने का समय आ गया है.

सऊदी प्रिंस से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने सामरिक वातावरण के संदर्भ में आपसी रक्षा सहयोग को मज़बूत करने और उसका विस्तार करने पर भी एक सफल चर्चा की है.

आतंकवाद से निपटने के मुद्दे पर सऊदी अरब के प्रिंस ने कहा कि हम खुफिया सूचना साझा करने सहित भारत के साथ सहयोग करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी इस बात पर भी सहमति बनी है कि काउंटर टेरिज्म, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों के लिए लाभप्रद रहेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम एशिया और खाड़ी में शांति और स्थिरता सुनिचित करने में हमारे दोनों देशों के साझा हित हैं. आज हमारी बातचीत में, इस क्षेत्र में हमारे कार्यों में तालमेल लाने और हमारी भागीदारी को तेजी से आगे बढ़ाने पर सहमति हुई है.

बता दें, सऊदी प्रिंस भारत यात्रा के बाद चीन यात्रा पर जाएंगे. दरअसल, इन दिनों वह एशियाई दौरे पर हैं. भारत से पहले वह पाक दौरे पर थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles