रेल हादसे में अब तक 13 की मौत 50 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान

रेल हादसे में अब तक 13 की मौत 50 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) रात को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था। इस टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़ा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है।

रविवार देर रात को हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हालात के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने PMNRF से रेल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश सीएमओ के मुताबिक, सीएम एम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत बचाव करने और विजयनगरम के करीब वाले जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से यथासंभव ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस भेजने और अच्छी चिकित्सा देखभाल देने के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने का आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं।
Previous article‘Friends’ स्टार मैथ्यू पेरी का 54 साल की उम्र में निधन, टब में डूबने से गई जान
Next articleभारत भी बना रहा ‘आयरन डोम’ बनाने की योजना , दुश्मनों को हवा में ही ढेर कर देने की तैयारी