सिडनी का हैरिस पार्क अब कहलाएगा ‘लिटिल इंडिया’

सिडनी का हैरिस पार्क अब कहलाएगा ‘लिटिल इंडिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पूरी कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। सिडनी में पीएम मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। इधर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हैरिस पार्क इलाके को लिटिल इंडिया का नाम देकर भारत को एक बड़ी सौगात दी है। प्रशांत द्वीप के देश पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पूरी कर पीएम मोदी सोमवार को दोपहर बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

सिडनी में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की। पीएम मोदी सिडनी में कल भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत को एक बड़ी सौगात देते हुए हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया का हैरिस पार्क इलाका लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा।

सिडनी का हैरिस पार्क इलाके में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। यहां 90 फीसदी बिजनेस भारतीयों के हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर हैरिस पार्क के लोगों में खासा उत्साह है। हैरिस पार्क का नजारा अभी ऐसा है मानो वह ऑस्ट्रेलिया नहीं भारत का हिस्सा हो।

प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वो कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। सिडनी में पीएम मोदी का जोरदारा स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में वहां रहने वाले भारतीय जुटे थे। जो पीएम मोदी का एक झलक पाने को बेताब नजर आए। इस दौरान कई लोग पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Previous articleभारतीय डाक विभाग में इन पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
Next articleआपके घर में शीशा है….सुख, शांति और समृद्धि कभी नहीं जाएगी…बस ये उपाय कर लें