COP-26 सम्मलेन में हिस्सा लेने ग्लास्गो पहुंचे PM मोदी, जलवायु परिवर्तन मसले पर रखेंगे भारत का पक्ष !

PM नरेंद्र मोदी ने रोम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन के पश्चात रविवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां COP26 सम्मेलन में हिस्सा लेंगेऔर संयुक्त राष्ट्र (UN) की बैठक के मौके पर अपने समकक्ष ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। कोविड -19 महामारी के बीच PM मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली व्यक्तिगत बैठक होगी।

दरअसल, UK के PM बोरिस जॉनसन ने इस वर्ष कोविड -19 महामारी के वजह से दो बार अपनी भारत यात्रा रद्द किया है। इसलिए PM की बोरिस जॉनसन के साथ यह बैठक तमाम अहम मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोविड-19 के मुद्दे पर भी दोनों PM अपने अनुभव सांझा करेंगे।

ग्लासगो पहुंचकर प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वे ग्लास्गो पहुंच चुके हैं और यहां आयोजित होने वाले COP26 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि वे जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत के प्रयासों को स्पष्ट करेंगे और विश्व के अन्य नेताओं के इस मुद्दे पर साथ कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।

इससे पूर्व उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि “रोम में G20 शिखर सम्मेलन के पश्चात ग्लासगो के लिए प्रस्थान। शिखर सम्मेलन के दौरान, हमनें महामारी से लड़ने, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार, आर्थिक मदद को बढ़ावा देने और नवाचार (इनोवेशन) को आगे बढ़ाने को लेकर कई वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

 

प्रधानमन्त्री के ग्लासगो पहुंचने पर भारतीय प्रवासी प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और “भारत माता की जय” के नारे लगाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles