Lok Sabha election 2024: ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधित में कहा कि ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं। कांग्रेस का हमेशा यही रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। यह बोलकर डराने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस देश का मन मारती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि कंधमाल आने पर मुझे आशीर्वाद मिला, उसको जीवनभर नहीं भूल पाउंगा। ये आशीर्वाद, पूरे देश में क्या परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 26 साल पहले अलट बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। देशभक्ति से ओत प्रोत हमारी सरकार देशहित के लिए, देश की सुरक्षा के लिए काम करती है।
#WATCH | While addressing a public meeting in Odisha's Kandhamal, PM Narendra Modi says, "India has made up their mind that NDA will cross 400 (in Lok Sabha). The people of Congress must note that the country has now decided that on June 4 they won't get the seats that are needed… pic.twitter.com/Pv3Pu7isHE
— ANI (@ANI) May 11, 2024
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक वो दिन था, जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य से परिचित कराया। दूसरी तरफ कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश में लगी हुई है। वो कहते हैं कि संभल कर चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से डराने की जरूरत नही है। अरे उसको तो परमाणु बम बेचने की नौबत आ गई।