विज्ञान भवन पहुंचे पीएम मोदी, कहा- सब कुछ पहले नहीं बताता, धीरे-धीरे पत्ते खोलता हूं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नैशनल यूथ पार्ल्यामेंट कार्यक्रम में पहुंचे. मोदी के यहां पहुंचते ही विज्ञान भवन मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय के नारे लगने शुरु हो गए. एयर स्ट्राइक के बाद से ही देश में उत्साह का माहौल है. यही उत्साह विज्ञान भवन में भी देखने को मिला. मोदी ने यहां लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरे सामने न्यू इंडिया की नई तस्वीर दिख रही है. इस दौरान उनके साथ खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे.

राष्ट्रीय युवा संसद समारोह में संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि नए विचारों को देश, समाज से जोड़ने की मेरी कोशिश हमेशा से रही है. युवाओं को आने वाले भारत के लिए प्रेरित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उर्जावन युवा ही नए भारत के भविष्य पर निर्भर है. हर बात मैं पहले नहीं बताता हूं. धीरे-धीरे सारी चीजें सामने लाता हूं ताकि लोगों को पूरा भरोसा हो. क्योंकि मैं दिखावे में विश्वास नहीं रखता हूं.

इस दौरान पीएम ने भाषण को लेकर भी कहा कि हमेशा भाषण सिर्फ बातों का श्रृंगार नहीं होना चाहिए. उसके आपकी क्षमता दिखनी चाहिए.

आपको बता दें कि एयर स्ट्राइक के अगले दिन आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तो वहां मोदी-मोदी के नारे लगे. बालाकोट के टेरर कैंप पर हुए हमले में जैश के ठिकानों के साथ 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है. मंगलवार को एयर स्ट्राइक की खबर के बाद से दी देश में माहौल काफी जोश में है. कई शहीदों के परिवार ने भी इस हमले को लेकर संतोष जताया और खुशी जाहिर की.

Previous articleIAF ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 विमान को मार गिराया
Next articleपाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की ड‍िमांड