PM Modi Birthday: PM मोदी से जुड़ी ये 5 अनसुनी और रोचक बातें जो शायद ही आपको पता हों!

PM Modi Birthday: PM मोदी से जुड़ी ये 5 अनसुनी और रोचक बातें जो शायद ही आपको पता हों!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म आज ही के दिन 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है। प्रधानमंत्री मोदी पांच भाई-बहन हैं। साधारण शुरुआत से वह वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन काफी रोचक रहा है। पीएम मोदी का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक के रूप में शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह बीजेपी के करिश्माई नेता के रूप में उभरे। प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने 2001 से 2014 के बीच 12 सालों से ज्यादा समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।

पीएम मोदी के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट:-

1. सेना में जाना चाहते थे पीएम मोदी
बहुत कम लोगों को ही पता है कि प्रधानमंत्री मोदी बड़े होकर सेना में भर्ती होना चाहते थे। नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वह बचपन में जामनगर स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ाई करना चाहते थे। पैसों के अभाव ऐसा नहीं हो सका।

2. अभिनय और पतंगबाजी का भी शौक
पीएम मोदीपी को पतंगबाजी करना काफी पसंद है। गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए वह पतंगबाजी का बड़ा महोत्सव कराते थे। प्रधानमंत्री को बचपन में अभिनय का भी शौक रहा है। 2013 में मोदी पर लिखी गई किताब ‘द मैन ऑफ द मोमेंट : नरेंद्र मोदी’ के मुताबिक जब वह 13-14 साल के थे, तब उन्होंने स्कूल के लिए फंड जुटाने के लिए स्कूल के बाकी बच्चों के साथ एक नाटक में हिस्सा लिया था।

3. संन्यासी बनने के लिए घर छोड़ा
प्रधानमंत्री ने स्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही संन्यासी बनने के लिए घर से चले गए थे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित देश के कई जगहों पर गए। हिमालच में कई दिन तक साधु संतों के साथ रहे। उस समय संतों ने कहा कि बगैर संन्यास धारण किए भी देश की सेवा कर सकते है। इसके बाद वह वापस गुजरात आकर उन्होंने संन्यास धारण को त्याग दिया।

4- वैश्विक फैशन आइकन भी
पीएम मोदी को वैश्विक फैशन आइकन भी माना जाता है। उनकी ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ काफी फैमस हैं। उनका पसंदीदा कपड़ों का ब्रांड, जेड ब्लू, अहमदाबाद से है। पीएम मोदी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लगभग 92 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय विश्व नेताओं में से एक बनाते हैं।

5- पूरी तरह से शाकाहारी
नरेंद्र मोदी मोदी ने युवा अवस्था में नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया था। कहा जाता है कि आज तक उन्होंने सिगरेट, शराब को हाथ तक नहीं लगाया। मोदी पूरी तरह से शाकाहारी हैं। प्रधानमंत्री समय के बहुत पाबंद हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित योग करते हैं।

Previous articlePM मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का किया विस्तार, श्रमजीवियों संग खिंचवाई सेल्फी
Next articleडायरेक्टर एटली का ‘जवान 2’ पर बड़ा ऐलान, कहा- ‘आएगी और निश्चित रूप से आएगी…’