PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी के अवतरण दिवस के मौके पर योगी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन,बोले कर्तव्य के प्रति ईमानदारी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहे तो आत्मनिर्भर भारत बन सकता है। इस दिशा में एकजुट होकर प्रयास करना होगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर स्कीम चाय जा रही है। इसकी वजह से ग्लोबल मंच पर हमारी प्रतिष्ठा हैं। सबसे बड़ी महामारी में भी हम सफल रहे।

कोरोना लॉकडाउन में पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ था। भारत पहला देश है जिसने रेवड़ी नहीं बांटी बल्कि लोगों को राहत पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है। आजादी के अमृत काल के दौरान भारत विश्व में नाम कमा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का 72 वां अवतरण दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह प्रदर्शनी बहुत बड़ी कहानी बयां कर रही है। यूपी की विकास यात्रा में पीएम मोदी का  अमूल्य योगदान है। इस विकास यात्रा का आगाज काशी से द सकता के सर्वोच्च सदन तक पहुंचा है। उनकी कोशिश देश के सभी महापुरुषों के सपनों को पूर्ण  करने वाला है।

आजादी के समय देखा गया सपना पीएम मोदी पूर्ण कररहे है। जन सहभागिता के जरिएसे यह पूर्ण हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सामर्थ्यवान और श्रम के जरिए ही कुछ भी  प्राप्त किया जा सकता है। रविवार  यानी 18 सितंबर को आरोग्य मेला लगाया जाएगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद, ब्रजेश पाठक, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles