नई दिल्लीः भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम किशिदा फुमियो को जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है।
अपने एक ट्वीट में, PM मोदी कहा:
“जापान के नए प्रधानमंत्री महामहिम किशिदा फुमियो को बधाई और शुभकामनाएं। मैं भारत और जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने तथा हमारे क्षेत्र में और उससे परे शांति व समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
Congratulations and best wishes to the new Prime Minister of Japan, H.E. Kishida Fumio. I look forward to working with him to further strengthen the 🇮🇳-🇯🇵 Special Strategic and Global Partnership and advance peace and prosperity in our region and beyond. @kishida230
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2021
日本の新しい内閣総理大臣に就任された岸田文雄閣下にお祝いを申し上げると共に今後のご活躍をご祈願します。印日戦略的グローバルパートナーシップの更なる強化、域内外における平和と繁栄の促進に向け共に働くことを楽しみにしております。@kishida230
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2021