प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी और इस बार की दिवाली को विशेष बताते हुए कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम अपने घर में विराजमान हैं।
दिवाली का खास महत्व
पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि इस दिवाली का इंतजार कई पीढ़ियों ने किया है और लाखों लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि इस विशेष दीपावली के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं को बधाई दी और कहा कि आज इस पावन अवसर पर 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
सरकारी नौकरी का सिलसिला
प्रधानमंत्री ने बताया कि देशभर में लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। बीजेपी और NDA शासित राज्यों में भी बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा में नई सरकार बनते ही 26,000 युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है। इस पर उन्होंने हरियाणा सरकार की तारीफ की, जो बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को नौकरी देती है।
रोजगार के अवसर
पीएम मोदी ने आगे कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना सरकार का कमिटमेंट है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों और निर्णयों का रोजगार सृजन पर सीधा असर पड़ता है। एक्सप्रेसवे, हाइवे, रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट, और फाइबर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिससे नई नौकरियों का सृजन हो रहा है। उन्होंने हाल में वडोदरा में डिफेंस सेक्टर के लिए एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री के उद्घाटन का भी जिक्र किया, जिसमें हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
लखपति दीदी योजना
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए साधन प्रदान किए हैं। पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी हैं और अब तक करीब 1.25 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है, जिससे उनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक हो सके।