आज देशभर में बड़ी धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश की जनता को 10वीं बार संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक भविष्यवाणी की। लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अगले साल 15 अगस्त को फिर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करने आएंगे। उन्होंने कहा कि वह देश के लिए जीते हैं और जनता का दुख नहीं देख सकते।
पीएम मोदी ने कहा कि 24 साल बाद 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न मना रहा होगा तब भारत का तिरंगा विकसित भारत का तिरंगा झंडा बने। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी नीतियां स्पष्ट हैं, नीयत पर कोई सवालिया निशान नहीं है लेकिन मुद्दे हैं जिस पर मैं लाल किले की प्राचीर से देश की जनता से मदद और आशीर्वाद मांग रहा हूं। हमें ऐसा भारत बनाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का था, स्वतंत्रता सेनानियों का था, वीरांगनाओं का था।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2019 में प्रदर्शन के आधार पर, आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं।
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देशवासियों से एक खास वादा भी किया है। उन्होंने अगले 15 अगस्त को फिर लाल किले पर आने का वादा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह निश्चित है कि भारत की क्षमता और संभावनाएं भरोसे की नई ऊंचाइयों को पार करने वाली हैं। विश्वास की ये नई ऊंचाईयां, नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी। आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है। बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए। उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है।