पीएम मोदी के 84 विदेश दौरों पर खर्च हुए 2 हजार करोड़ रूपये
साल 2014 से प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 84 देशों की यात्रा कर चुके है. पीएम मोदी की इन विदेश यात्राओं पर भारत सरकार ने करीब 2 हजार करोड़ रूपय खर्च किए है. यह जानकारी विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने संसद मे पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद ही मोदी ने जापान से अपने विदेश दौरे की शुरूआत की थी. उन्होंने सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से मुलाकात की थी. इसके साथ ही वो अमेरिका, चीन, फ्रांस, समेत 84 देशों की यात्राओं में वहां के राष्ट्राध्यक्षों से मिल चुके है. पीएम मोदी के इस विदेश दौरे की विपक्ष ने आलोचना भी की थी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के इन दौरों पर करीब 280 मिलियन डॉलर खर्च हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा खर्च एयर इंडिया वन के रखरखाव और सुरक्षित हॉटलाइन को स्थापित करने में लगे हैं.
पीएम मोदी के इन विदेश दौरो का यह आकड़ा जुलाई 2017 तक का है. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका समेत कई एशियाई देशों का दौरा किया भी किया. पीएम मोदी ने पहले भारत के पड़ोसी देशों की यात्राएं की इसके बाद उन्होंने दक्षिण पूर्व देशों का दैरा किया.
पीएम मोदी ने 84 देशों की यात्राएं की है. इनमें सबसे मंहगी विदेश यात्रा 31.2 करोड़ रुपये की थी. उनकी यह यात्रा 9-17 अप्रैल 2015 के बीच हुई थी. इस यात्रा में वो फ्रांस, जर्मनी और कनाडा गए थे.