नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी बीजेपी ने भी कमर कस ली है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार तीसरी बार जीत दिलाने का जिम्मा संभाला है। मोदी ने ऐसे में दिल्ली में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक के पहले दिन लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। मोदी ने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि पूरी दुनिया की नजर इस बार लोकसभा चुनाव पर है। मोदी ने ऐसे में पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए पूरी तरह से तैयारी करें। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी कमर कस लेने के लिए कहा है। आपको बताते हैं कि मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को क्या मंत्र दिया।
पीएम मोदी ने बीजेपी पदाधिकारियों की शुक्रवार को हुई बैठक में कहा कि वे लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए जुट जाएं। मोदी ने इसके साथ ही मंत्र दिया कि महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के हित के काम करें। ताकि समाज के इन वर्गों को बीजेपी के प्रति वोट देने के लिए तैयार किया जा सके। मोदी ने ये मंत्र भी बीजेपी पदाधिकारियों को दिया कि वे विपक्ष की नकारात्मक राजनीति में न उलझें। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि वे सकारात्मक मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं। बता दें कि मोदी ने पिछले दिनों देश में चार जातियां बताई थीं। उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष की तरफ से जातिगत जनगणना की काट के तौर पर महिला, युवा, किसान और गरीब को 4 जाति बताया था।
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती थीं। बीजेपी के सभी नेता और खुद पीएम मोदी इस बार दावा कर चुके हैं कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इससे कहीं ज्यादा सीटें हासिल होंगी। इसी दिशा में अब मोदी और बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं। आने वाले दिनों में मोदी सरकार और राज्यों में बीजेपी की सरकारों की तरफ से आम जनता को तमाम योजनाओं की सौगात दी जा सकती है।