PM नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला हमारी सरकार की नई पहचान बन गई है। हम इसके प्रति समर्पित भी हैं।
रोजगार मेले के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों में खूब होते थे। छठे रोजगार मेले में कई केंद्रीय मंत्री भी देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ें।
Today, India has a decisive government and political stability. Political corruption, discrepancies in govt schemes and misuse of public money were synonymous with previous governments: PM Modi addressing new appointees during 'Rozgar Mela' pic.twitter.com/daithvaWNR
— ANI (@ANI) June 13, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई से और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ से रोजगार मेले से जुड़ीं। उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी से, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से कार्यक्रम में शामिल हुए।
युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद अपने संबोधन में पीएम ने कहा पुरानी सरकारों का काम सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करना था । भ्रष्टाचार पहचान बन गया था। सब बस अपनी झोली भरने में लगे हुए थे। लेकिन पिछले 9 सालों में भारत की पहचान उसके निर्णायक फैसले से है। हम सब को मिल कर अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। भारत पर पूरी दुनिया विश्वास कर रही है। तमाम विपरीत परिस्थिति के बाद भी भारत अपनी अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रहा है। यह हमारे देश के सामर्थ्य का उदाहरण है।