किसानों को मोदी सरकार देगी 4 हजार रुपये प्रति एकड़ रकम, ब्याजमुक्त होगा फसल लोन

मोदी सरकार 2019 लोकसभा चुनावों से पहले किसानों को बड़ी सौगात देने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार अब किसानों को खेती करने के लिए हर सीजन में 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक मदद देगी. किसानों के बैंक खातों में ये पैसा सीधा भेजा जाएगा. यही नहीं मोदी सरकार किसानों को एक लाख तक ब्याजमुक्त लोन भी देगी. सूत्र बताते हैं कि इसका ऐलान इसी हफ्ते में किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर: महिलाओं के प्रवेश के बाद विरोध-प्रदर्शन, केरल में बंद का ऐलान

लगातार हो रही हैं बैठकें, इस हफ्ते हो सकता है ऐलान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसानों को फसल के लिए 4 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सीधे उनके बैंक खातों में आर्थिक मदद भेजी जाएगी. वहीं ब्याजमुक्त फसल लोन की सीमा को 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक प्रति किसान कर दिया जाएगा. अब तक किसानों को फसल ऋण 4 फीसदी ब्याज की सब्सिडी दर पर मिलता था. इस योजना के तहत बैंक 1 लाख रुपये तक के ऋण पर कोई ब्याज नहीं लेगा. वहीं मोदी सरकार अपने इस फैसले को अंतिम रूप देने के लिए पीएमओ के साथ-साथ नीति आयोग में भी त्वरित बैठकें बुलाई हैं. माना जा रहा है कि इसी हफ्ते इस फैसले का ऐलान किया जा सकता है. वहीं इस फैसले के ऐलान से पहले पीएम मोदी खुद किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

सरकार पर आएगा इतना भार

सूत्र बताते हैं कि मोदी सरकार ये दोनों कदम तीन राज्यों में मिली हार के बाद किसानों खुश करने के लिए उठा रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी हफ्ते केंद्र सरकार ये दोनों बड़े ऐलान कर सकती है. ऐसे में सरकार पर इसका अच्छा खासा बोझ पड़ेगा. सालाना लगभग 2.30 लाख करोड़ रुपये का भार सरकार के खजाने पर पड़ेगा, जिसमें 70 हजार करोड़ की खाद सब्सिडी समेत अन्य छोटी स्कीमों को भी शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा से सस्पेंड हुए AIADMK के 26 सांसद, कार्यवाही स्थगित

Previous articleसबरीमाला मंदिर: महिलाओं के प्रवेश के बाद विरोध-प्रदर्शन, केरल में बंद का ऐलान
Next articleअमित शाह से मिलकर भाजापाई हुई मौसमी चटर्जी, पश्चिम बंगाल की किसी सीट से लड़ेंगी आगामी चुनाव