Friday, April 4, 2025

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने UN प्रमुख संग केवड़िया में लांच किया Mission Life

PM Modi Gujarat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गुजरात यात्रा पर हैं. वृहस्पतिवार यानी 20 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मिले और इसके पश्चात,  मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में UN प्रमुख की मौजूदगी में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) का शुभारंभ किया. इस मिशन का मकसद त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके क्लाइमेट चेंज के प्रभावों से निपटना है

एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  10वें ‘हेड्स् ऑफ मिशन कॉन्फ्रेंस’ में भी शामिल होंगे, जिसे 20 से 22 अक्टूबर तक केवड़िया में विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्व से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) शामिल होंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के तापी जिले के व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अतिरिक्त जिन प्रोजेक्ट्स की नीव  रखी जाएगी उनमें तापी और नर्मदा जिलों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के वाटर सप्लाई  प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles