PM Modi Gujarat Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गुजरात यात्रा पर हैं. वृहस्पतिवार यानी 20 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मिले और इसके पश्चात, मोदी ने केवड़िया के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में UN प्रमुख की मौजूदगी में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) का शुभारंभ किया. इस मिशन का मकसद त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके क्लाइमेट चेंज के प्रभावों से निपटना है
एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वें ‘हेड्स् ऑफ मिशन कॉन्फ्रेंस’ में भी शामिल होंगे, जिसे 20 से 22 अक्टूबर तक केवड़िया में विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्व से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुख (राजदूत और उच्चायुक्त) शामिल होंगे.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets António Guterres, Secretary-General of the United Nations, holds bilateral talks in Kevadia, Narmada District pic.twitter.com/ElJXQdHISW
— ANI (@ANI) October 20, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के तापी जिले के व्यारा में 1,970 करोड़ रुपये से ज्यादा के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अतिरिक्त जिन प्रोजेक्ट्स की नीव रखी जाएगी उनमें तापी और नर्मदा जिलों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
COP27 represents key political opportunity to rebuild trust&accelerate action across all pillars of Paris Agreement.With its vulnerability to climate impact&its massive economy,India can play critical bridging role in building trust b/w developing&developed nations:UN SecyGeneral
— ANI (@ANI) October 20, 2022